बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में आवास योजना को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया पर मनमानी का लगाया आरोप, डीएम से की कार्रवाई की मांग

गया में आवास योजना को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया पर मनमानी का लगाया आरोप, डीएम से की कार्रवाई की मांग

GAYA : जिले के बेलागंज प्रखंड के एकरी पंचायत में मुखिया के द्वारा इंदिरा आवास में हुए धांधली को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इस मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन दिया है। 

इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि बेलागंज प्रखंड के एरकी पंचायत के मुखिया बृद्धा प्रसाद के द्वारा 30,30 हजार रुपया लेकर मनमाने तरीके से इंदिरा आवास दिया जा रहा है। जिन लोगों के पास आवास नहीं है। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों यह भी बताया की मुखिया बृद्धा प्रसाद के द्वारा आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को 30,30 हजार रुपया लेकर उनका जाति बदल कर मनमाने तरीके से इंदिरा आवास दी जा रही है। लेकिन हम गरीब गुरबा को इंदिरा आवास मुखिया के द्वारा नही दी जा रही है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसकी सूचना बेलागंज बीडीओ और सीओ को भी दिया गया है।  लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुआ है। तब लाचार होकर हमलोगों ने जिलाधिकारी के पास एक लिखित आवेदन दिया है। डीएम साहेब ने आश्वासन दिया है कि इस मम्मले पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News