बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ, पानी की आस लगाये हुए हैं लोग

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ, पानी की आस लगाये हुए हैं लोग

सुपौल. सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना प्रखंड में कई स्थानों पर दम तोड़ रही है। आये दिन नल जल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आ रहा है, जहां सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना प्रखंड में कई स्थानों पर दम तोड़ रही है।

ऐसा ही एक मामला जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  मानगंज पश्चिम पंचायत गांव स्थित वार्ड नंबर 8 का है। यहां के लोगों को अधिक समय से नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी नराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों के कहना था कि शुद्ध पानी देने के वादे की जगह यहां के लोगों को दूषित पानी पीना पड़ता हैं। बराबर इस समस्या उत्पन्न होती रहती है, जिससे ग्रामीण परेशान है। इसको कोई देखने वाला नहीं है।

वहीं इस मामले में त्रिवेणीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी से बात करने पर वह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। कहा इस विभाग के जेई से बात कर लीजिये. इसको लेकर लोग प्रशासन के अधिकारियों के काम पर सवाल उठा रहे हैं।


Suggested News