बेगूसराय में अर्जुन सदा की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, एएसआई को पीटा

बेगूसराय में अर्जुन सदा की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, एएसआई को पीटा

BEGUSARAI : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गाँव में अर्जुन सदा की हुई हत्या के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने भगवानपुर चौक पर भगवानपुर समसा पथ जाम कर दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 5 लाख  रुपया नगद आर्थिक सहायता देने  एव अपराधी गिरफ्तार करने की मांग की। 

वहीँ प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने थाना में पथराव कर दिया. जिससे काफी क्षति हुई। वही अस्पताल और दमकल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीँ ए एस आई सुरेंद्र कुमार को बुरी तरह पीट दिया। 

इस घटना की सूचना पाते ही कई थाना की पुलिस एवं अतिरिक्त बल पहुंचे।  तब जाकर जाम को समाप्त कराया गया। इधर इस घटना की सूचना पर डीएसपी रविन्द्र  मोहन, एसडीयो राकेश कुमार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।  

इस घटना से पहले विधायक सुरेंद्र मेहता, मुखिया  मुन्ना सहनी, सरपंच सागर  सहनी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उनका प्रयास विफल  रहा। इधर उग्र लोग पुलिस को भगाते रहे और पुलिस भागती रहीं। 

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News