मोतिहारी में पेट्रोल पंप लूटने आए तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलाहा बाजार स्थित पेट्रोल पंप गौरी किसान केंद्र को बुधवार की देर शाम एक बाइक से तीन लुटेरे आए। लुटेरे आते ही नोजल मैन को कब्जे में ले लिया। जिसने विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया। दूसरा नोजल मैन पंप की चहारदीवारी कूद भागने में सफल रहा। उसके हल्ला करने पर ग्रामीण एकजुट हो पंप को चारो ओर से घेर लिया। जहां एक बाइक सहित तीन अपराधी पकड़े गए। 

पकड़े गए तीनों अपराधी जागापाकड़ के बताए जाते है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृतपुर गोईठाहां के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र का पेट्रोल पम्प है। जिसका संचालन उनके पुत्र अजीत कुमार मिश्र करते है। रात करीब साढ़े आठ बजे एक बाइक से तीन अपराधी पंप पर धावा बोल दिए। उस समय पंप पर दो नोजलकर्मी ही थे। 

अपराधियो ने हथियार के बल पर दोनो को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन नोजलकर्मी रौशन कुमार चहारदीवारी फांदकर फरार हो गया। जबकि श्रीकांत सिंह को अपराधी पकड़ कर पिटाई करने लगे। गल्ला का चाबी लेने का प्रयास करने लगे। विरोध पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

Nsmch
NIHER

हल्ला पर ग्रामीण इक्कठा हो तीनो को पकड़ लिया। सूचना पर अरेराज डीएसपी सहित हरसिद्धि पुलिस पहुंच पकड़े गए अपराधियो को अपने साथ ले गई। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की पंप लूटने गए तीन अपराधी को पुलिस हथियार के साथ पकड़ ली है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट