बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में डीलर के मनमानी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

नालंदा में डीलर के मनमानी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

NALANDA : बिहारशरीफ प्रखंड के पचौड़ी पंचायत में डीलर के मनमानी के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 3 साल से डीलर राशन का वितरण नहीं कर रहा है. 

विरोध करने वाले ग्रामीणों को डीलर चुपके से रात में ही राशन मुहैया करा देता है. बाकी ग्रामीणों को अभी तक कुछ भी नहीं मिला है. जिसकी वजह से लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. 

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि डीलर ललन प्रसाद ने उनके राशन कार्ड अपने पास ही रख लिए हैं. जिसपर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर डीलर राशन हड़प ले रहा है. उन्होंने कहा की 2016 के बाद राशन का वितरण अभी तक हुआ ही नहीं है. यह समस्या बिहारशरीफ प्रखंड के पचौरी पंचायत के पचौरी और जोरारपुर गांव में हो रही है. 

इस मामले को लेकर रविवार के दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचौरी में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News