बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में भूमाफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

गया में भूमाफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

गया. शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत बाराचट्टी प्रखंड के लाडू पंचायत से होते हुए गया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को भू माफियाओं ने बंदरबाट कर बीते 15 दिनों से सड़क को बंद कर दिया है। इससे आवागवन प्रभवित हो रहा है। इसको लेकर एक दर्जन पंचायत के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष ने अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर आवेदन सौंपा है। वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले की जांच कर ग्रामीणों को उचित सहायत दिलाने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है होलिका दहन, हिंदू श्मशान घाट, खेल मैदान, मवेशी, चौराहा आदि को भू माफियाओ व  दबंगों ने अवैध पर्चा परवाना निर्गत कराकर और बिना रेट निर्धारण के जमाबंदी कर लिया है। इससे उस रास्ते से आने जाने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत के ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।

वहीं ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिलाधिकारी की लोक अदालत में पहुंचकर अपना आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी थी। वहीं एसडीओ अनिल कुमार रमन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही ग्रामीणों को मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में मौजूद ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहे।

Suggested News