बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, पटना में चार दुकान सील

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, पटना में चार दुकान सील

पटना. राजधानी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए 4 दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरी निवास का है। यहां 4 दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए। इस पर कार्रवाई की गयी है। अब यह दुकान तीन दिनों तक बंद रहेगी। अगर इस बीच दुकान खोली गयी, तो दुकानदार पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत एफआईआर दर्ज होगी।

गौरतलब है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश है। बावजूद इसके हरी निवास में 4 दुकानदार ऐसे पाए गए, जो 8 बजे के बाद भी दुकान खोल कर रखे थे। इस पर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को सील कर दिया है।

वहीं दो-दो हजार रुपये का इनपर जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है। अगर इस दौरान दुकानदार दुकान खोले हुए पाए जाते हैं। तो उन पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Suggested News