वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, जल्द ही बीजेपी कार्यालय का करेंगे घेराव, ये नहीं हुआ तो....
PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं कल यानी 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होना है। वहीं पांचवे चरण के मतदान के पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, जल्द ही उनकी पार्टी बिहार बीजेपी के कार्यालय को घेरेगी। साथ ही उन्होंने चुनौती भी दी है कि जिसको जो करना है कर ले हम बीजेपी कार्यालय को घेरेंगे।
दरअसल, आज आप की ओर से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसको लेकर वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि घेरना ही चाहिए हर जगह बीजेपी का कार्यालय घेरना चाहिए। साथ ही मुकेश सहनी ने बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को वीआईपी पार्टी के तरफ से घेरने की घोषणा कर दी है।
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर हमारे तरफ से दिए गए कंकड़बाग थाने में आवेदन पर अगर मामला दर्ज नहीं हुआ तो हम भी बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी पटना का कार्यालय अपने कार्यकर्ताओं के साथ घेरेगें। जिसको जो करना है कर ले। सहनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिल्कुल सही घोषणा किया है कि अगर सबको गिरफ्तार करना है तो करें हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का घेराव करेंगे।
वहीं स्वाति मालीवाल मामले पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल कानून को अपना काम करना चाहिए। अगर किसी ने गलती किया है तो निश्चित तौर पर कानून के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान हम लोगों का बिल्कुल कर्तव्य है और हम सब महिलाओं का सम्मान करते हैं। जो दोषी होगा इस पर सख्त कार्रवाई होगी।