बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा में वायरल बुखार का कहर, डीएमसीएच की ओपीडी में 15 दिन में आये 75 सौ बच्चे

दरभंगा में वायरल बुखार का कहर, डीएमसीएच की ओपीडी में 15 दिन में आये 75 सौ बच्चे

DARBHANGA : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में वायरल सर्दी खांसी व बुखार के अलावा अन्य रोगों से संक्रमित करीब 7500 बच्चे अब तक आ चुके हैं। नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में 28 बेड है और सभी बेड फूल है। मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन के बीच बच्चों में वायरल रोग का प्रकोप बढ़ा है। 

बच्चों को सर्दी खांसी बुखार समेत अन्य बिमारी हो रहे हैं। जिले के विभिन्न इलाकों से 15 दिनों में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में वायरल सर्दी खांसी और बुखार के अलावा अन्य रोगों से संक्रमित करीब 7500 बच्चे अब तक आ चुके हैं। बेड की कमी के कारण बहुत से बच्चों को चिकित्सीय सलाह व दवा देने के बाद घर के लिए विदा किया जा रहा है। 

डीएमसीएच में सामान्य रोगियों के लिए 68 बेड हैं एवं इसके साथ ही नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष कक्ष में पहले 16 बेड थे। जिसमें 12 बेड बढ़ा कर 28 कर दी गयी है। सभी बेड फुल है तथा एक बेड पर तीन तीन बच्चे हैं। वहीं बच्चो के परिजनों ने अस्पताल में सुविधाओ की कमी को लेकर डीएमसीएच प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 

Suggested News