बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली तोड़ सकते हैं तेंदुलकर के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली तोड़ सकते हैं तेंदुलकर के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

N4N DESK: विराट कोहली जबसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आए हैं, उन्होंने एक-एक कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. जब भी कोहली बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. विराट कोहली हर पारी के साथ इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचते जा रहे हैं. एक तरफ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. तो दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 211 वनडे की 203 पारियों में अब तक 9779 रन बना लिए हैं. कोहली अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 221 रन दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 5 मैचों के वनडे सीरीज में विराट कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी संभावनाएं हैं. बता दें कि अगर कोहली 10 हजार रन पूरे करते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां पहुंचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज होंगे. इसी के साथ तेंदुलकर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. कोहली इस रिकॉर्ड से बस 186 रन पीछे हैं.  

Suggested News