पटना साहिब में रविशंकर के खिलाफ फूटा मतदाताओं का गुस्सा, पुतला जलाया, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे
PATNA: लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। चार चरणों के मतदान के बाद आज पांचवें चरण का मतदान जारी है। बिहार के पांच लोकसभा सीट हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सारण में मतदान जारी है। वहीं छठे चरण के लि चुनावी प्रचार प्रसार जारी है। इसी कड़ी में पटना साहिब से वर्तमान सांसद व बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं इस दौरान रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

दरअसल, पटना साहिब से वर्तमान सांसद चुनावी प्रचार कर रहे हैं। वहीं बख्तियारपुर विधानसभा रूपस मा जी गांव के ग्रामीणों ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही सांसद का पुतला दहन किया है। दियारा क्षेत्र के लोगों में ग्रामीणों के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हर जगह दियारा की जनता ने अपने घरों पर पोस्टाट भी लगना शुरू कर दिया है।

वहीं आज ग्रामीणों ने वर्तमान सांसद का पुतला दहन किया है। लोगों का कहना है कि पुल नहीं को वोट नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनता के काम पर नेताओं का चयन होता है। पटना साहिब के सांसद कब तक मोदी के नाम पर जितेंगे। लोगों का कहना है कि दियारा की जनता के पुकार पक्का पुल हमारा अधिकार। वहीं लोगों ने बीजेपी सांसद का पुतला जलाकर जबरदस्त नारे बाजी की है।

बीते दिन भी देश के पूर्व कानून मंत्री का यह विरोध बख्तियारपुर के सिरसी गांव में हुआ था। यहां से रविशंकर प्रसाद का काफिला गुजर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया और वापस जाने के लिए कहने लगे। ग्रामीणों की नाराजगी इस बात की थी कि पांच साल में वह एक बार भी गांव की तरफ नहीं आए, न ही गांव के विकास के लिए कोई काम किया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे। यहां तक उन्होंने चुनाव जीतने पर गांव में पुल बनाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी और जाने के लिए कह दिया।