पटना: बिहार लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरु हो गया है. प्रथाम चरण में सूबे के चार लोकसभा क्षेत्रो- नवादा, औरंगाबाद ,गया और जमुई की जनता अपने पांच साल के प्रतिनिधि के चुनाव के लिए वोटिंग कर रही है.
औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह चुनावी चौका लगाने की फिराक में हैं, तो वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतन राम मांझी गया से तो नवादा से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और जमुई से अरूण भारती के भाग्य का फैसला जनता आज इवीएम में कैद कर देगी . इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडी गठबंधन में शामिल राजद के सभी चार के भाग्य का फैसला जनता कर रही है.
बिहार में प्रथम चरण की चार सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु.) के लिए मतदान चल रहा है. इनमें दो सीट औरंगाबाद और नवादा से राजग में शामिल भाजपा प्रत्याशी जबकि दो सुरक्षित सीट गया (सु) और जमुई (सु) सीट से (हम) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनावी समर में हैं . सभी चार सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) पर राजग प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. इंडी गठबंधन की ओर से राजद को इन सभी चार सीटों की कमान दी गई है. राजग उम्मीदवार पर इन सभी सीटों पर कब्जा बरकारार रखने की चुनौती है, वहीं इंडी गठबंधन के उम्मीदवार इन सीटों को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करे रहे है.
गया सीट पर जीतनराम मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं राजद ने मांझी के मुकाबले में बोधगया (सु) के विधायक कुमार सर्वजीत को उतारा है. दोनो के बाग्य का फैसला जनता कर रही है.
औरंगाबाद संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन सिंह के पुत्र सुशील सिंह आठवीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं उनके विजयी रथ को रोकने के लिए राजद ने टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा है. इनके भी भाग्य का फैला जनता कर रही है. मतदान चल रहा है.
नवादा संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी.ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर लोकसभा चुनाव में अपनी सियासी पारी का आगाज कर रहे हैं तो उनको चुनौती राजद ने श्रवण कुश्वाहा दे रहे है. वही जमुई सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशी
जमुई (सु) सीट पर राजग के घटक दल लोजपा-रामविलास से चिराग पासवान ने जमुई (सु) सीट से अपने जीजा अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है.राजद ने जमुई (सु) सीट से अर्चना रविदास को उम्मीदवार बनाया है.
इन चारों सीटों के लिए जनता मतदान कर रही है. किसको जनादेश मिला है इसका फैसला 4 जून को इवीएम खुलने के बाद होगा.
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 का पहले चरण का मतदान शुक्रवार यानी आज चल रहा है. आज अरुणाचल प्रदेश के दो सीट, असम के पांच सीट, बिहार के चार सीटो, छत्तीसगढ़ के एत सीट , मध्य प्रदेश के छह सीट , महाराष्ट्र के पांच सीट, मणिपुर के दो सीट, , मेघालय के दो सीट , मिजोरम के एक सीट), नागालैंड के एक सीट , राजस्थान के बारह सीट , सिक्किम के एक लकसभा सीट , तमिलनाडु उन्तालीस 39 सीट, त्रिपुरा के एक सीट , उत्तर प्रदेश के आठ सीट, उत्तराखंड के पांच , पश्चिम बंगाल के तीन , अंडमान और निकोबार के एक सीट, जम्मू और कश्मीर के एक सीट , लक्षद्वीप के एक सीट और पुडुचेरी के एक सीट पर मतदान शुरु हो गया है. . 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 2024 का आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा. परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.