बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शीतकालीन सत्र के बीच आज पंचायत चुनाव के नौंवे चरण के लिए होगी वोटिंग, जानें कितने प्रत्याशी आजमा रहे हाथ

शीतकालीन सत्र के बीच आज पंचायत चुनाव के नौंवे चरण के लिए होगी वोटिंग, जानें कितने प्रत्याशी आजमा रहे हाथ

PATNA : आज से बिहार विधामंडल में शीतकालीन सत्र आरंभ हो रहा है। इन सबके बीच आज पंचायत चुनाव के नौंवे चरण के लिए भी वोटिंग की जाएगी। इस चरण में 35 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होना है। नौवें चरण में 97 हजार 878 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इ

बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 26,831 पदों के लिए चुनाव होना है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11,883 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 871 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1196 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 127 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 11,883 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 871 सीट शामिल हैं।

नौवें चरण में 97 हजार 878 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 46 हजार 164 पुरूष और 51 हजार 714 महिला प्रत्याशी हैं। नौवें चरण में कुल 68 लाख 10 हजार 413 मतदाता अपने लिए गांव की सरकार चुनेंगे। वोटिंग के लिए 7 हजार 598 भवनों में 12 हजार 341 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं।

29 नवंबर को होने वाले 9वें चरण के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने होने वाले पंचायत चुनाव के सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की है.मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो इंतजाम किए जा रहे हैं, उसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए, इसको लेकर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई है। 



Suggested News