पटना से गायब चावल व्यवसायी भाईयों का सात दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, एसएसपी बोले जल्द होंगे सकुशल बरामद

PATNA : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र से गायब व्यवसाई बन्धुओं का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों चावल व्यवसाई के गुमशुदगी मामले पर बोलते हुए पटना एसएसपी ने कहा है कि जल्द ही दोनों चावल व्यवसाई बंधुओं को सकुशल को रिकवर करने की कवायद चल रही है.
वही मार्केट में भारी कर्ज में दबे होने के कारण गायब होने की आशंका के सवाल पर बोलते हुए एसएसपी ने कहा की पब्लिक डोमेन में चल रही बातों पर वह ध्यान नहीं देते. जल्द ही दोनों चावल व्यवसाई बंधुओं को रिकवर कर लिया जाएगा.
वही पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि हमारा लक्ष्य दोनों के वासियों को ढूंढना और सकुशल बरामद करना है. जल्द ही मिसिंग हुए दोनों व्यवसाय बंधु सकुशल बरामद कर लिए जाएंगे. बताते चलें कि आज पूरे सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. व्यवसाई बन्धुओं का अबतक कुछ स्पष्ट पता पुलिस को नहीं मिल पाया है. इनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट