लखीसराय: बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर आज चौथा दिन भी आमरण अनशन जारी है. 82 घंटे बीत जाने के बाद भी ना ही किसी जनप्रतिनिधि और ना ही रेलवे अधिकारी ने अनशन कारियों की सुध ली है 17 जनवरी 2021 से किए जा रहे ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़हिया रेलवे परिसर में किए जा रहे 6 लोगों द्वारा आमरण अनशन की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
जिससे आक्रोशित होकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद का आवाहन करते हुए हजारों की संख्या में कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च महावीर जी ठाकुर बारी से शुरू होकर पूरे बड़हिया घूमते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और स्टेशन परिसर में आकर रेलवे प्रशासन का पुतला दहन किया गया कैंडल मार्च का आयोजन किसान संघर्ष समिति के द्वारा किया गया था.
अनशनकारी मनोरंजन सिंह ग्राम बड़हिया, शिवदत्त कुमार उर्फ गुड्डू एक्स आर्मी ऑफिसर बड़हिया, रामस्वारथ सिंह ग्राम साइरबीघा, विकास कुमार लड्डू ग्राम डुमरी, अखिलेश सिंह ग्राम ज्वास, रविंद्र कुमार सिंह ग्राम बड़हिया ने बताया कि 8 ट्रेनों का ठहराव यहां से हटा लिया गया है जब तक आठों ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जाता तब तक हमलोगों का आमरण अनशन जारी रहेगा.