NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर हो रहे गणपति पूजा में भाग लेने पहुचे थे । इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनके अवास पर भगवान गणपति की पूजा अर्चना की । सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के घर पर हो रहे गणपति पूजा में शिरकत करने की तस्वीर प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की । इसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री पर डीवाई चंद्रचूड़ मुलाकात के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने न्यायपालिका पर सवाल खड़े किए। अब इसको लेकर भाजपा के तरफ से भी विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया गया है। बीजेपी के प्रवक्ता ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्ण की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्ण भारत के पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
तस्वीर शेयर करने के साथ -साथ बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है। अपने इस पोस्ट में शहजाद ने लिखा कि साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्णन शामिल हुए थे। ये सेक्युलर है, न्यायपालिका सुरक्षित है। पीएम मोदी सीजेआई के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए, तो हे भगवान न्यायपालिका ने भ्रष्ट है।'
हालांकि इससे पहले भी शहजाद ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए लिखा था कि गणेश पूजा में शामिल होना कोई अपराध नहीं है। शुभ समारोहों, शादियों, कार्यक्रमों में कई मौकों पर न्यायपालिका और राजनेता मंच साझा करते हैं। लेकिन अगर प्रधानमंत्री सीजेआई के घर पर इसमें शामिल होते हैं, तो उद्धव सेना के सांसद CJI और सुप्रीम कोर्ट की अखंडता पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस ईको सिस्टम सुप्रीम कोर्ट पर ऐसे हमले करता है, जैसे राहुल गांधी ने पूर्व में किए थे। यह न्यायालय की शर्मनाक अवमानना और न्यायपालिका का अपमान है।
बता दें कि कल प्रधानमंत्री ने भारत के मुख्य नयायाधीश के घर पर हो रहे गणपति पूजा में शिरकत करने पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने पूजा आरती भी की। इसको लेकर कई विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मुलाकात को संविधान पर हमला बताया है।
REPORT - RITIK KUMAR