बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरेराज नगर पंचायत में वार्ड पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार, कार्यपालक पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप

अरेराज नगर पंचायत में वार्ड पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार, कार्यपालक पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप

MOTIHARI : जिला के अरेराज नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी पर वार्ड पार्षदो ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी पर वार्ड पार्षद को बैठक से बाहर उठाकर फेकने व कार्रवाई करने का आरोप लगाकर मुख्य पार्षद के नेतृत्व में वार्ड पार्षदो ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए. मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक चल रहा था. प्रति वार्ड 7 -7 लाख रूपये की राशि विकास के लिए खर्च करने की योजना थी. वार्ड 05 पार्षद द्वारा जपला भवानी सड़क निर्माण श्रद्धालुओ व आमलोगों के हित मे करने का मुद्दा उठाया गया. 

इस पर बोर्ड द्वारा सभी वार्डो से एक एक लाख रुपया काटकर जलपा भवानी सड़क निर्माण कराने के लिए देने का निर्णय लिया गया. वही नलजल,आवास योजना सहित विकास कार्यो की समीक्षा चल रही थी. इसी में कुछ वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड के विकास पर हल्ला करने लगे. जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी भड़क गए. उन्होंने हल्ला कर रहे वार्ड पार्षदो पर कार्रवाई करते हुए बैठक से उठाकर बाहर फेकवाने की बात कही. जिसपर सभी वार्ड पार्षद नाराज होकर बैठक का बहिष्कार करके निकल गए. 

वही कार्यपालक पदाधिकारी इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद आपस मे ही हल्ला व थप्पड़ मारने के बात कर रहे थे. जिसको लेकर वार्ड पार्षद को मना किया गया. लेकिन वार्ड पार्षद नही माने. जिसपर बोर्ड की बैठक से बाहर फेकने व विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही गई. वही उन्होंने कहा की बैठक में सभी विकास कार्यो की समीक्षा किया गया. साथ ही आगे की रणनीति भी बनायी गई. मौके पर उप मुख्य पार्षद भिखारी प्रसाद, लोकेश कुमार, रंतू पण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, पंकज कुमार, बंगाली राम, गोपाल प्रसाद, विजय शर्मा सहित उपस्थित थे.

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News