बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मानसून की पहली बारिश में ही पटना की सड़कों पर जलजमाव, एनएमसीएच में घुसा पानी, आईसीयू बंद

मानसून की पहली बारिश में ही पटना की सड़कों पर जलजमाव, एनएमसीएच में घुसा पानी, आईसीयू बंद

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश हुई है। रविवार सुबह से ही पटना सहित बिहार के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इस बीच बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है तो वहीं कई जगह पानी भी भरने लगा है। सोमवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन पटना में इसी तरह की बारिश देखने को मिल सकती है।

जल जमाव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।एनएमसीएच के वार्डों और आईसीयू में पानी घुस गया है। घुटने भर पानी में भी लोग ईलाज कराने को मजबूर हैं। अस्पताल प्रशासन वार्डों से पानी निकालने में लगा है।

जलजमाव के कारण एनएमसीएच के आईसीयू को बंद करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि आईसीयू को अब दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा।

मानसून की पहली बारिश ने ही पटना नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है। पटना के कई मुहल्ले की सड़कों पर पानी भरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Suggested News