बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नगरपालिका चुनाव में परिवर्तन की लहर,अरेराज नप चुनाव में किसी ने मारी हैट्रिक तो 90 प्रतिशत निवर्तमान नही बचा पाए कुर्सी

नगरपालिका चुनाव में परिवर्तन की लहर,अरेराज नप चुनाव में किसी ने मारी हैट्रिक तो 90 प्रतिशत निवर्तमान नही बचा पाए कुर्सी

MOTIHARI : मोतिहारी के अरेराज  नगर पंचायत मतगणना के बाद कही जीत की खुशी तो कही हार गम रहा .जितने वाले प्रत्याशी बाजे व डीजे के धुन पर नाचते व गुलाल लगते नजर आए .वही हारने वाले प्रत्याशी मायूस होकर मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही सिर्फ मतदाताओ व वोट के ठीकेदार को कोसते नजर आए .इस बार नगर पंचायत में परिवर्तन की लहर देखने को मिला .14 वार्ड वाले नगर पंचायत में चार पूर्व वार्ड पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे तो दस वार्ड पार्षद को हार का मुह देखना पड़ा .वही वार्ड 14 के वार्ड पार्षद प्रभु प्रसाद व वार्ड 12 के वार्ड पार्षद खुश्बू कुमारी हैट्रिक मारकर इतिहास रच दिया .वही वार्ड 05 वार्ड पार्षद अंशु देवी व वार्ड 13 से प्रमोद पासवान ने दुबारा जीत दर्ज कर मिसाल कायम किया है.वही वार्ड 01,02,03,04,06,07,08,09,10,11 में नए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराया है .मुख्य पार्षद भी अपनी सीट बचाने में कामयाब नही हो सके .मुख्य पार्षद  अपनी पत्नी को भी वार्ड के चुनाव जीतने में कामयाब नही हुए .पति पत्नी दोनों को हार का सामना करना पड़ा .वही दो गोतनी ने दो वार्ड से चुनाव लड़कर जीत दर्ज कराया है .वही कांग्रेस के वरीय नेता जयप्रकाश पण्डेय के पुत्र मुख्य पार्षद तो पुत्रबधु  वार्ड पार्षद पद पर दुबारा जीत दर्ज किया है ।एक साथ दो दो खुशियों से बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है ।

अरेराज नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाएंगे -मुख्य पार्षद

अरेराज नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद पर जितने के बाद रनटू पण्डेय ने कहा कि नगर पंचायत के चौमुखी विकास कर आदर्श नगर पंचायत बनाना मुख्य एजेंडा होगा .चुनाव जीतने के बाद सबका साथ सबका विकास किया जाएगा .नप चुनाव में जो वोट दिये या नही दिए सबका साथ लेकर विकास किया जाएगा .प्रशिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर नगर पंचायत क्षेत्र में होने को लेकर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल ,स्वक्ष ता सहित बेहतर बिकास किया जाएगा .जलजमाव से निजाद को लेकर गली गली नाले का निर्माण करना प्रमुखता होगी।

कांग्रेस के वरीय नेता के घर मे डबल खुशी - गोविन्दगंज विधानसभा से कांग्रेस के तीन बार प्रत्याशी रहे व वरीय नेता के घर 2022 के अंतिम दिन डबल खुशी मिली है .सबसे छोटा पुत्र नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद पर काबिज हुआ तो पुत्रबधु दुबारा वार्ड 05 से वार्ड पार्षद बनी .कांग्रेस के वरीय नेता जयप्रकाश पण्डेय के घर मे वर्ष के अंत मे दोहरा खुशी मिली है .पुत्र रनटू पण्डेय मुख्य पार्षद पद पर जीते तो पुत्र बधू अंजू कुमारी वार्ड 05 से दुबारा वार्ड पार्षद बनी .डबल खुशी मिलने से परिवार में खुशी की लहर रही .वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गण्यमान लोगो के बधाई देने वाले का तांता लगा रहा .

अरेराज में मुख्य पार्षद विजेता

अमितेश कुमार पांडे उर्फ रनटू पण्डेय 4933,उप विजेता धर्मेंद्र कुमार 3977,उप मख्य पार्षद से विजेता, अहमद अली राजा 4018 उप विजेता प्रिंस कुमार 2296 

वार्ड 01 से विजेता मनिका देवी 323 उप विजेता प्रमिला देवी 210,

वार्ड नं. 02 से विजेता रामनरायन प्रसाद 344 उप विजेता संजीव कुमार 180, 

वार्ड नं. 03 से विजेता हकती देवी 362 उप विजेता नागेश मणि 223,

वार्ड नं. 04 से विजेता स्वाति आंनद 406,उप विजेता पूर्णिमा देवी 356,

वार्ड नं. 05 विजेता अंशु देवी 596 उप विजेता गीता देवी 329

वार्ड नं 6 से विजेता श्रीमती कांति देवी 200 उप विजेता शिवपूजन शर्मा 167, 

वार्ड नं 7 से विजेतानिक्कू पांडेय 524 उप विजेता खतुकन नेशा 362, 

वार्ड नं. 8 से विजेता राम दुलारी देवी 732रिंकी देवी574, 

वार्ड नं. 9 से विजेता ज्योति गुप्ता 417उप विजेता ज्यदा बेगम 282, 

वार्ड नं 10 से विजेता कृष्ण भूषण दास 486 उप विजेता लोकेश कुमार 117 

वार्ड 11 से विजेता मीना देवी 539 उप विजेता ज्वाला नट,

वार्ड नं 12 से विजेता खुशबू कुमारी 322 उप विजेता विवेक कुमार शर्मा 

वार्ड नं. 13 से विजेता प्रमोद महतो 484,उप विजेता भागेलु मियां 255 

,वार्ड नं. 14 से विजेताप्रभु प्रसाद गुप्ता 353 उप विजेता पुष्पांजलि 204

Suggested News