DESK: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीम में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम जो की वर्ल्ड कप में अपने सारे मुकाबले को जीत कर फाइनल में जगह बनाई है। उसकी यही कोशिश रहेगी कि फाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल कर वर्ल्ड कप की खिताब अपने नाम कराए। वहीं दूसरी ओर ऑस्टेलियाई खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप की खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। अब फाइनल का खिताब इसके नाम होता है यह तो रविवार को पता चलेगा, लेकिन मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का एक बड़ा बयान सामने आया है। स्टॉर्क ने भारत को बेस्ट टीम करार दिया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करने के लिए वह काफी उत्साहित है।
मालूम हो कि, ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्टार्क ने मैच के बाद कहा कि, ''हम सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करना चाहते हैं। अभी तक वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम है और अब हम दोनों टीम का फाइनल में आमना सामना होगा। यही विश्व कप है और इसके लिए ही हम यह खेल खेलते हैं।''
स्टॉर्क ने कहा कि, ''हमारा सामना निश्चित तौर पर उस टीम से है जो किसी भी चुनौती का सामना आगे बढ़कर कर रही है और अभी तक अजेय है।'' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग चरण में शुरुआती मुकाबला खेला गया था। यह मैच हालांकि एकतरफा रहा। चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर आउट करने के बाद 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। स्टार्क ने कहा, ''हमने उनके खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था और अब हमारा उनसे सामना आखिरी मैच में होगा। यह देखना होगा कि विश्व कप के अंत में स्थिति क्या होगी।''
उन्होंने कहा कि, दोनों टीम एक दूसरे के कमजोर और मजबूत पक्षों से वाकिफ हैं और उनकी टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 130000 दर्शकों के सामने भारत का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ''यह बड़ा अवसर है। यह विश्व कप का फाइनल है। निश्चित तौर पर दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग प्रारूप में वहां खेल चुके हैं। दोनों टीम ने इस साल के शुरू में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे का सामना किया था। दोनों टीम बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखती हैं।''