बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पटना समेत अन्य जिलों में होगी 30 जून तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

बिहार में पटना समेत अन्य जिलों में होगी 30 जून तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

पटना : बिहार में मॉनसून के दस्तक के साथ ही सूबे में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 30 जून तक सूबे के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. 

मौसम विभाग ने इसको लेकर बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. उसकी सक्रियता का आलम यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है. 

कुछ जिलों मसलन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज और कुछ अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठनका गिरने को लेकर भी अगाह किया गया है.

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है साथ ही सभी नदियों के बांध पर चौकसी भी बढ़ा दी गयी है. नेपाल से सटे 12 जिलों में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गयी है साथ ही छोटे और बड़े नाव का भी प्रबंध कराया गया है, वहीं आपदा प्रबन्धन विभाग खुद भी सभी जिलों की मॉनिटरिंग में जुटा है और बतौर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिए गए हैं.

Suggested News