बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगले 72 घंटे बिहार पर भारी, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, भारी बारिश के साथ वज्रपात की दी चेतावनी

अगले 72 घंटे बिहार पर भारी, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, भारी बारिश के साथ वज्रपात की दी चेतावनी

पटना : मॉनसून ने एक बार फिर से तेजी से करवट ली है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तर-पश्चिमी जिलों और गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है वहां जान मान को भारी नुकसान पहुंच सकता है.इसके साथ ही बिजली और परिवहन व्यवस्था भी बाधित हो सकती है़ नदियों में जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका है.

मौसम विभाग की आशंका के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने हर जिले को अलर्ट कर दिया है़ वज्रपात को लेकर किसानों को खासतौर पर चेतावनी दी गई है कि बादल गरजने के समय पक्के मकानों के अंदर रहें. ऐसे हालात में खेत में हरगिज न जाएं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ट्रफ लाइन उपयुक्त स्थित में होने बिहार और झारखंड में निम्न दाब का केंद्र बनने और मध्य प्रदेश में बना चक्रवातीय क्षेत्र बिहार की तरफ शिफ्ट होने से अगले 72 घंटे मौसमी दशाओं के लिहाज से खासे संवेदनशील बन गये हैं.  

Suggested News