बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम ने ली फिर करवट, आज पटना समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना

मौसम ने ली फिर करवट, आज पटना समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना

पटना : मौसम के एक बार फिर से करवट ले रहा है. कुछ दिनों से बढ़े ताप के बाद अब फिर से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 36 घंटे तक मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है.

यही वजह है कि राज्य भर में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. पटना में भी दोपहर बाद आसमान में बादलों का रेला रहा लेकिन मौसमी सपोर्ट न होने से झमाझम बारिश नहीं हुई. हालांकि उमस से लोगों ने काफी राहत महसूस की. आज पटना में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

फिलहाल मानसून की अक्षीय रेखा गया से होकर गुजर रही है. इधर, राज्य के पूर्वी भाग में पुरवा बहने से हवा के साथ भारी मात्रा में नमी पहुंच रही है. पिछले कई दिनों से सामान्य से ऊपर रहे पारे की वजह से बारिश के बादलों  को उनका सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि यह ज्यादा कारगर होता अगर मानसून की अक्षीय रेखा नेपाल की तराई क्षेत्र में होती. लेकिन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर बार-बार बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से इस रेखा का दोलन होता रहा है जिससे बारिश की वह तीव्रता नहीं रह रही है.

Suggested News