बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौमस विभाग का अलर्ट, 24 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों पर रखी जाएगी खास नजर

मौमस विभाग का अलर्ट, 24 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों पर रखी जाएगी खास नजर

पटना :  एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. दक्षिण -पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद बिहार में फिर से बारिश की उम्मीद बढ़ गई है. कई दिनों बाद पूरे सूबे का मौसम बदला और राज्य के विभिन्ना इलाकों में बारिश हुई.

वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि  24 और 25 अगस्त को बिहार में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि खास कर गंगा किनारे वाले इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.

पटना मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 अगस्त मॉनसून की अक्षीय रेखा बिहार के बीच से गुजरेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाली की खाड़ी में 22 अगस्त को एक चक्रवाती सिमस्टम बने जाएगा जो 23 अगस्त तक काफी सक्रिय रहेगा.इसकी वजब से न केवल 24 और 25 अगस्त बल्कि पूरे हफ्ते अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

बारिश के साथ ही कहीं कहीं ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.साइक्लोनिक हवा से पटना समेत बिहार के तापमान में कमी आई है.

Suggested News