बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोहरे की चादर में लिपटा पटना, पछुआ अभी और बढ़ाएगी ठंड

कोहरे की चादर में लिपटा पटना, पछुआ अभी और बढ़ाएगी ठंड

 पटना :  पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर पटना समेत सूबे के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. सोमवरा की सुबह पटना कोहरे की चादर से ठका रहा. ठिठुरन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.पटना में सोमवार कोहरे की मार से लोग काफी परेशान दिखे.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर पिछले कई दिनों से मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है इस कारण ठंडी हवा चल रही है जिससे पटना में रविवार को सीवियर कोल्ड डे रहा. यहां अधिकतम तापमान औसत से 7 डिग्री नीचे 15.2 डिग्री दर्ज किया गया.
 
 न्यूनतम तापमान में भी 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंड और कोहरा बढ़ने के साथ ही रविवार को निकली धूप भी ठंडी हवा के आगे कंपकपी दूर नहीं कर पाई.

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है. अभी ठंड की यही स्थिति रहेगी. मौसम विभाग की माने तो कनकनी वाली ठंड अभी और सताएगी साथ ही आठ से 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा भी चलेगी.

Suggested News