बिहार में तेजी से बदल रहा मौसम, कल तपती धूप तो आज उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, चार दिन बाद बदलेगा मौसम

बिहार में तेजी से बदल रहा मौसम, कल तपती धूप तो आज उमस भरी गर

पटना- बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. गुरुवार को राजधानी पटना में बादलों का बसेरा था. तो दोपहर के बाद धूप निकलते हीं गर्मी और उमस से लोग परेशान हो गए. पटनावासियों को रात में भी उमस ने परेशान किया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को गर्मी और उमस परेशान करेगी. 21 जुलाई तक दक्षिण बिहार में फिलहाल ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग का कहना है कि 23 जुलाई से मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार  23 और 24 जुलाई को सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर,मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में बारिश हो सकती है. 

NIHER

तो वहीं विभाग के अनुसार 22 और 23 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.

Nsmch

वहीं उत्तर बिहार में 23 जुलाई से मौसम बदलेगा. पटना समेत बाकी जिलों में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्र में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है.इस वजह से बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. 22 जुलाई से मॉनसूनी बारिश का दौर शुरु हो सकता है.