बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, कही बरसेंगे बदरा तो कहीं तेज हवा के साथ बारिश खड़ी करेगी परेशानी

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, कही बरसेंगे बदरा तो कहीं तेज हवा के साथ बारिश खड़ी करेगी परेशानी

पटना- ठंड एकाएक खत्म हो गया और गर्मी सताने लगी, वसंत कब आया और कब खत्म हो गया पता हीं नहीं चला. दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा था लेकिन बारिश की फुहारों ने फिर मौसम में परिवर्तन कर दिया. बिहार में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकता है.

मौसम विभाग  के अनुसार 23 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा, जिसके असर बिहार पर भी पड़ सकता है.  इससे बारिश की संभावना एकबार फिर बन रही है. 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के कई जिलों में 25 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च से  पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा, इसके कारण सूबे में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 मार्च को ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तो इस दौरान एक-दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की संभावना है. मौसम विबाग के अनुसार इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार  इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पटना, गया, मधेपुरा, किशनगंज, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा, बांका, मुज़फ्फरपुर, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण,अरवल, पूर्णिया, अररिया  और सहरसा ,सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.


Editor's Picks