बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 7 मैच के बाद हारा

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 7 मैच के बाद हारा

Sports Desk : वेस्टइंडीज ने तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को सात मैच के बाद हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे पिछली हार2017 में अमेरिका के लाउडरहिल में मिली थी। 

रविवार को तिरुवनंंतपुरम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बना लिए। विंडीज के लिए ओपनर लेंडल सिमंस ने नाबाद 67 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 साल के बाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने पिछला अर्धशतक भी भारत के खिलाफ मार्च, 2016 में मुंबई में लगाया था।

सिमंस ने करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इविन लेविस 40 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप किया। उन्होंने सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। शिमरॉन हेटमायर 14 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा की गेंद पर कोहली ने उनका कैच लिया। निकोलस पूरन ने 18 गेंद पर नाबाद 38 रन की पारी खेली। उन्होंने सिमंस के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

Suggested News