बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 343 मौतें क्या इशारा करती हैं

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 343 मौतें क्या इशारा करती हैं

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 7,974 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोविड से एक दिन में 343 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से 7,948 लोग रिकवरी कर अपने घरों को लौट चुके हैं. 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए मामले, इससे हो रही मौतें और रिकवरी रेट पिछले कई सप्ताह से इसी तर्ज पर बढ़-घट रही हैं. हालाँकि पिछले कुछ दिनों में देश के कई नए इलाकों में कोरोना के मरीज मिलने से इसके संक्रमण ने चिंता बढाई है. खासकर गांवों में कोरोना मरीज मिलने से नए स्तर पर संक्रमण फैलने की बातें सामने आ रही हैं. 

कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में अब कुल मामले 3,47,18,602 रहे हैं. इसमें सक्रिय मामले 87,245, कुल रिकवरी 3,41,54,879 वहीं कुल मौतें 4,76,478 रही हैं. पिछले 24 घंटों में जहाँ मौतें हुई हैं वहां संक्रमण का स्तर क्या है इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. 

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खतरे से निपटने और इसके संक्रमण को कम करने के लिए सभी को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लेने की अपील की है. देश में अब कुल वैक्सीनेशन 1,35,25,36,986 पहुँच चुका है. विभाग की ओर से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सामुदायिक दूरी बनाने की बात कही गई है. 




Suggested News