बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किस बात को लेकर नाराज हुए मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

किस बात को लेकर नाराज हुए मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

SASARAM: रविवार को बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोग मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन बक्सर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा भी है, जहाँ आज भी लोग मतदान करने नहीं पहुंचे. यह रोहतास जिला के सूर्यपुरा प्रखंड के आगरेर खुर्द गांव का मतदान केंद्र संख्या 266 और 267 हैं. 

चुनाव के दौरान यहाँ कोई मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में अभी तक कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. ग्रामीण अपने निर्णय की सूचना पहले भी जिला प्रशासन को दे चुके हैं. लेकिन कोई वरिष्ठ अधिकारी उन लोगों की सुध लेने नहीं आया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने आज वोट नहीं देने का निर्णय लिया और गांव के चौराहे पर नारेबाजी की. 

मतदान केंद्र पर किसी मतदाता के नहीं पहुंचने से मतदान कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे . मतदानकर्मियों का कहना है की वे लोग ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कोई मतदाता मतदान करने नहीं आ रहा है.बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाकर पथराव किया. इससे बूथ पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News