बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना क्या कम था अब चमकी फीवर ले रहा बिहार में बच्चों की जान, SKMCH में एक और बच्चे की मौत

कोरोना क्या कम था अब चमकी फीवर ले रहा बिहार में बच्चों की जान, SKMCH में एक और बच्चे की मौत

Desk: कोरोना महामारी के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां चमकी फीवर के कारण एक और बच्चे की मौत हो गई है.

जानकाकी के मुताबिक इस साल दो बच्चों की मौत चमकी के कारण हो गई है. जिले के SKMCH में 14 बच्चे भर्ती हुए थे जिसमे दो बच्चों की मौत हो गई और 8 बच्चों के ठीक होने की खबर है.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अभी भी चार बच्चे PICU वार्ड में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा  है. 

आपको याद दिला दें कि इस बीमारी ने पिछले साल कई बच्चों की जान ले ली थी. जिसके बाद बिहार के स्वासथ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े हुए थे. एक ओर जहां कोरोना का संकट मंडरा रहा है वहीं अब चमकी बुखार भी बिहार में पैर पसारने लगा है. इस बार नीतीश सरकार के लिए इस बीमारी से निपटना कम आसान नहीं होगा क्योंकि चुनावी साल होने की वजह से विपक्षी दल इसे लेकर उन पर निशाना साध सकते हैं.


Suggested News