10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर....अभी तो.....राजद सुप्रीमो लालू यादव का नया पैंतरा, पीएम मोदी के आवाज का इस्तेमाल कर ऐसे साधा निशाना...

10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर....अभी तो....

PATNA: 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर....अभी तो बहुत कुछ करना है.....। सोशल मीडिया पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिकात्मक तस्वीर बनाई है। साथ ही एक घरेलु सिलेंडर की तस्वीर बना उसके कीमतों को बढ़ते हुए दिखाया है। राजद सुप्रीमो ने इस वीडियो में पीएम मोदी के कहे शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। जिसमें पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं कि, 10 वर्षों में जितना काम हुआ वो सिर्फ ट्रेलर था अभी तो उन्हें बहुत कुछ करना है। इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल साइट एक्स पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि असली खेल अभी बाकी है। जिसके बाद सियासी पारा हाई हो सकती है। 

दरअसल, लालू यादव इन दिनों अपनी तबीयत के कारण चुनावी प्रचार प्रसार में भाग नहीं ले पा रहे हैं। तबीयत खराब होने के बाद भी लालू अपने बेटियों को जिताने के लिए जमीन आसमान को एक किए हुए हैं। लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी है तो वहीं लालू की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य सारण से पहली बार चुनावी मैदान में हैं। लालू यादव इन दिनों सारण में ही कैंप कर रहे हैं। भले ही लालू चुनावी प्रचार करने नहीं जा रहे हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी और भाजपा पर जोरदार निशाना साध रहे हैं।

इसी कड़ी में एक बार फिर लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए पीएम मोदी को घेरा है। एक्स पर ट्विट कर लालू ने कहा है कि, "महंगाई की माँ बीजेपी और बेरोजगारी का बाप भाजपा"। साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक घरेलु सिलेंडर है जिसकी कीमत को बढ़ते हुए दिखाया गया है। वहीं इसके साथ ही पीएम मोदी के शब्दों में कहा जा रहा है कि 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर....अभी तो बहुत कुछ करना है। यानी इशारों इशारों में लालू यादव ने कहा है कि 10 सालों में जितनी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है वो सिर्फ ट्रेलर है अभी और महंगाई बढ़ना बाकी है।  

मालूम हो कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। विपक्ष पीएम पर महंगाई बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है। साथ ही विपक्ष का दावा है कि वो इस बार केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे और 300 से अधिक सीट लाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। बता दें कि, लोकसभा चुनाव अब अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। कल यानी 20 मई को पांचवे चरण का मतदान है।