बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जब चहल का पड़ा मिस्टर कूल से पाला

जब चहल का पड़ा मिस्टर कूल से पाला

 टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि जब वह पहली बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले, तो वह उन्हें 'माही सर' कहकर बुलाते थे जो धोनी को बिल्कुल पसंद नहीं था

जब पहली दफा धोनी से मिले चहल

भारतीय टीम का ज़िम्बाब्वे दौरा के दौरान ही पहली बार यजुवेंद्र चहल ने टीम में अपनी जगह बनाई थीं और टीम के सदस्य बने थें. उस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थें और उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को उनके डेब्यू पर वनडे कैप दी थीं. चहल ने बताय की किसी भी क्रिकेट के उभरते स्टार के लिए धौनी जिअसे लेजेंड से मिलना नर्वस कर देता है. धोनी सभी के आदर्श हैं और खिलाड़ियों के बीच उनका बहुत सम्मान है, क्योंकि वह खुद इतने शांत और कूल रहते हैं

WHEN-CHAHAL-MEET-DHONI-THIS-WAS-THE-SCENE3.jpeg

'सर' सुनना माही को पसंद नहीं.....

चहल ने कहा कि मैदान पर धोनी हमेशा उनकी मदद करते हैं. चहल ने कहा, 'जब वह पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए थे उस दौरान उन्‍होंने एक बार धोनी को माही सरकहकर बुलाया था, जो उन्हें (धोनी को) बिलकुल पसंद नहीं आया

WHEN-CHAHAL-MEET-DHONI-THIS-WAS-THE-SCENE4.jpeg

कप्तान कूल के स्वभाव को लेकर अहम् खुलासा

ब्रेकफास्ट विद चैंपियंसशो में चहल ने खुलासा करते हुए कहा कि 'मैं हमेशा उन्‍हें माही सरकहकर बुलाता था, जिसके बाद एक बार उन्होंने मुझे बुलाकर समझाया कि तुम मुझे माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई कहकर बुला सकते हो, लेकिन सर मत कहना.'

WHEN-CHAHAL-MEET-DHONI-THIS-WAS-THE-SCENE2.jpeg

यूं ही नहीं धोनी टीम के लिए खास

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को युवा खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं.  इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि 'मुझे हमेशा टीवी पर माही भाई को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है और उन्हें खेलता देखकर बहुत मजा आता है. जिस तरह से वह टीम को मैच जिताते हैं वह काफी बेहतरीन होता है.'एक इंसान और एक लीडर के रूप में यह उनके बार

Suggested News