बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जब मंत्री ललन सिंह को आया गुस्सा, लाइन में खड़ा कर इंजीनियरों की ली क्लास

जब मंत्री ललन सिंह को आया गुस्सा, लाइन में खड़ा कर इंजीनियरों की ली क्लास

LAKHISARAI : कुंदर बराज निर्माण कार्य की धीमी प्रगति से खफा होकर निरीक्षण करने आए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विभागीय इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई। जल संसाधन विभाग और सिंचाई विभाग के जूनियर ​इंजीनियर से लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लाइन में खड़े थे और जल संसाधन मंत्री एक तरफ से सबकी क्लास लगा रहे थे।  साइट पर मौजूद इंजीनियरों द्वारा डिजाइन बनवाने में देर होने की बात कहते ही मंत्री ने बरसते हुए कहा कि  बरसात के पहले एक एक काम कंप्लीट नहीं हुआ, तो हम कुछ नहीं सुनेंगे। कोई कहानी मत बनाइएगा, एक एक को हम साइड कर देंगे। एजेंसी से दो दिन के अंदर वर्क प्लान लीजिए और उस अनुसार काम नहीं होने पर कार्रवाई होगी।


WHEN-MINISTER-LALAN-SINGH-GOT-ANGRY-TOOK-THE-STAND-ENGINEERS-IN-LINE-CLASS2.jpg

 उन्होंने एजेंसी के प्रोजेक्ट अभियंता को भी चेतावनी दी कि एक्शन ले लेंगे। उन्होंने चीफ इंजीनियर को भी हर 15 दिन पर कार्य प्रगति की समीक्षा करने को कहा। लखीसराय के चानन प्रखंड में किउल नदी पर पहले कुंदर बीयर बना हुआ था, जहां कि करीब 77 करोड़ की लागत से बराज निर्माण योजना बनी। इसमें नहरों का सुदृ​ढ़ीकरण भी शामिल है। जमुई के कुछ गांव समेत लखीसराय के तीन प्रखंडों के कई गांवों के खेतों में सिंचाई के लिए बरसाती पानी मुहैया कराने वाली यह योजना जिले के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है।

Suggested News