HAJIPUR :. नगर थाना क्षेत्र के बागमुसा मोहल्ला में मोबाइल एवं बाइक छिनने से रोकने पर बदमाशों ने एक घर पर बम से हमला कर दिया. हालांकि हमले में लोग बाल-बाल बच गये. मौके पर लोगों के जुटने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित दंपती ने नगर थाना पहुंच कर इस मामले में लिखित शिकायत देकर रक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इस संबंध में पीड़ित महिला बागमुसा मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार की पत्नी ममता कुमारी ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने दरवाजे पर थी. इसी दौरान घर के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल एवं बाइक छीन रहे थे. युवक के शोर मचाने पर उसके पति बाहर निकल कर युवक के साथ छिनतई होने से बचा दिया. जिसके बाद सभी बदमाश गाली गलौज करते हुए भाग गये.
महिला ने बताया कि कुछ देर के बाद बाइक सवार युवक अनवरपुर चौक निवासी मंटू खान के पुत्र मो. इरफान अपने चार पांच साथियों के साथ घर के पास आकर बम से हमला कर दिया. बम फटने की आवाज सुनकर वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के भीतर भाग कर जान बचायी. महिला ने बताया कि एक बम उसके प्रथम तल पर भी फटा है. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. लोगों के जुटने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
REPORT - RISAV KUMAR