परिवहन मंत्री शीला कुमारी फंसी तो बचाव में उतरे विजय चौधरी, विपक्ष बोला- ये 'जलेबी' की तरफ घुमा देते हैं, स्पीकर ने ली चुटकी..'जलेबी राष्ट्रीय मिठाई है'

पटनाः  बिहार विधानसभा में आज जलेबी की चर्चा हुई। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी जब परिवहन मंत्री शीला कुमारी की सहायता करने खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने कहा कि अब ये जलेबी की तरह घुमायेंगे. बस क्या था...स्पीकर अवध बिहारी चौधरी एक कदम आगे बढ़ गए। विस अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि जलेबी राष्ट्रीय मिठाई है. दरअसल, राजद विधायक प्रहलाद यादव ने ओवरलोडिंग गाड़ियों से 3-4 लाख रू जुर्माना करने का सवाल उठाया था. सरकार की तरफ से परिवहन मंत्री शीला कुमार जवाब दे रहीं थी. पूरक सवालों की बौछार से मंत्री शीला कुमारी फंसती दिखीं तब बचाव में संसदीय कार्य मंत्री मैदान में उतरे. इसी दौरान जलेबी की चर्चा शुरू हो गई। 

शीला कुमारी फंसी तो बचाव में उतरे विजय चौधरी

बिहार विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण के माध्यम से राजद विधायक प्रहलाद यादव ने सवाल उठाया कि परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग के नाम पर 3-4 लाख रू की वसूली की जा रही है. यह गलत है. सरकार के इस वसूली से वाहन मालिक परेशान हो रहे . उनकी गाड़ी खड़ी हो जा रही है. हम सरकार को सबूत भी दे सकते हैं. सरकार की तरफ से प्रभारी मंत्री शीला कुमारी ने सदन में बताया कि जुर्माना की दर निर्धारित है. प्रश्नकर्ता ने जो सवाल किया कि एक गाड़ी पर 3-4 लाख रू लिया जाता है वो सही नहीं है। राजद विधायक के पूरक पर जब परिवहन मंत्री शीला कुमारी फंसती दिखी तो स्पीकर ने मदद के लिए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को इशारा किया.

जलेबी राष्ट्रीय मिठाई है 

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी विधायकों की तरफ से कहा गया कि अब ये जलेबी की तरह घुमायेंगे. जवाब को इतना घुमायेंगे की वो समझ में नहीं आयेगा. इस पर स्पीकर ने मजा लेते हुए कहा कि जलेबी राष्ट्रीय मिठाई है। फिर मंत्री चौधरी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि आप लोग कहना क्या चाहते हैं ? आखिर आप लोग खुद को इतना असहाय क्यों समझ रहे. इसका अर्थ तो यह हुआ कि प्रश्न पूछने में अपने को असहाय समझ रहे हैं, तभी तो जलेबी की तरह घुमाने की बात कर रहे. आप लोग जलेबी क्यों बन रहे. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने राजद विधायक प्रहलाद यादव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि परिवहन मंत्री ने सब कुछ बता दिया है। फिर भी प्रश्नकर्ता विधायक के पास कोई सबूत है तो वे दें कि कहां अधिक जुर्माना लिया जा रहा है. वैसे प्रहलाद यादव इस काम में लगे रहते हैं,लिहाजा उनको जानकारी होगी. 

Nsmch
NIHER

बता दें, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को लेकर विपक्षी विधायकों का मानना है कि ये हर सवाल के जवाब को जलेबी की तरह घुमाते हैं. जलेबी की तरह घुमाने के चक्कर में सवाल का सही जवाब नहीं मिल पाता।