बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गूगल में जब सर्च किया इडियट तो इमेज में क्यों दिख गए डोनाल्ड ट्रम्प

गूगल में जब सर्च किया इडियट तो इमेज में क्यों दिख गए डोनाल्ड ट्रम्प

गूगल के इमेज सर्च में जब आप इडियट लिखते है तो अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर आ जाती है. डोनाल्ड ट्रम्प अपने बात और बयान के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं. अमेरिका के लिए उनके फैसलों को लेकर कई बार किरकिरी भी हुई, लेकिन अब किरकिरी तो ऐसी हुई की गूगल सर्च में इडियट का नाम मिल गया.

WHEN-YOU-SEARCHED-FOR-IDIOT-IN-GOOGLE-YOU-SEE-DONALD-TRUMP-IN-IMAGE2.jpg

दरअसल, गूगल इमेजेज पर जब आप कोई कीवर्ड टाइप करते हैं, तो वह सबसे पहले उन तस्वीरों को दिखाता है, जिसमें खास तौर से उन्हीं शब्दों को मेटा टैग में रखा है. इसका मतलब हुआ कि हजारों लोगों ने ट्रंप की तस्वीरें 'इडियट' शब्द के साथ टैग करते हुए अपलोड की हैं और इसीलिए जब आप इडियट लिखते है तो डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर सबसे ऊपर आ जाती है.

WHEN-YOU-SEARCHED-FOR-IDIOT-IN-GOOGLE-YOU-SEE-DONALD-TRUMP-IN-IMAGE3.jpg

खबरों में चल रही बात हमेशा सही नहीं होती है इसलिए हमने इसे खुद ही सर्च किया तो देखा कि ये खबर सही है और इडियट में डोनाल्ड ट्रम्प की ही तस्वीर आती है. हालांकि गूगल से गलती अक्सर हो जाती है, इसके पहले भी जब पहले प्रधानमंत्री का नाम सर्च किया जाता था तो नरेंद्र मोदी की तस्वीर आती थी और नाम जवाहरलाल का आता था  

Suggested News