बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपराधियों को मौत के फंदे पर लटकाते समय पवन के दिल में नहीं रहता है कोई रहम, विरासत में मिला है फांसी देने का काम

अपराधियों को मौत के फंदे पर लटकाते समय पवन के दिल में नहीं रहता है कोई रहम, विरासत में मिला है फांसी देने का काम

NEWS4NATION DESK : निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने का काम मेरठ के पवन जल्लाद करेंगे। ऐसी चर्चा जोरो पर है। पिछले दिनों जेल प्रशासन द्वारा पवन को इस बावत चिट्टी लिखने की बात भी की जा चुकी है। 

किसी को फांसी पर लटकाते समय जल्लाद को कैसा महसूस होता है। इसे लेकर पवन जल्लाद ने खुलासा किया है। पवन का कहना है कि अपराधियों को मौत के फंदे पर लटकाते समय उसके दिल में कोई रहम नहीं होता है। 

पवन ने अपने इस काम को लेकर बताया कि उसे फांसी देने का काम विरासत में मिला है। उसके पिता और दादा पहले यह काम कर चुके है। 

उसने बताया कि उसका परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से अपराधियों को फांसी देने का काम करता आ रहा है। उसके पिता बब्बू जल्लाद औ दादा कालू राम देश के मशहूर जल्लाद रह चुके है। 

पवन ने बताया कि उसके इस पेशे के गुरु उसके दादा कालू राम थे। वह अपने दादा कालू राम के साथ पांच बार फांसी देने गए थे। मैं दो लोगों को पटियाला, एक को इलाहाबाद, एक को आगरा और एक को जयपुर में फांसी पर लटकाने के लिए दादा के साथ गया था। 

गौरतलब है कि पवन के दादा कालू राम ने 31 जनवरी 1982 को कुख्यात अपराधी रंगा और बिल्ला को फांसी दी थी। वहीं इंदिरा गांधी के हत्यारों को भी कालू राम ने ही फांसी दी थी।

Suggested News