कौन होंगे पटना के नये SSP ? 2011-12 बैच के कई IPS अफसरों के नाम की है चर्चा, सबके अपने-अपने दावे...

PATNA: बिहार में इस महीने के अंत तक बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है। प्रोन्नति की वजह से कई आईपीएस अफसरों को इधऱ से उधर किया जायेगा। कई जिलों में नए एसएसपी-एसपी का पदस्थापन होना है। 19 दिसंबर से पहले बिहार को नया डीजीपी मिलेगा। डीजीपी की लिस्ट में तीन नाम तैर रहे हैं. डीजीपी के बाद सबसे अधिक चर्चा पटना एसएसपी को लेकर रहती है। पटना के वर्तमान एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, प्रोन्नति पाकर डीआईजी बनने वाले हैं. ऐसे में पटना एसएसपी का पद खाली होने वाला है। पटना एसएसपी की कुर्सी पर किस आईपीएस अधिकारी को सरकार बैठाती है, इसको लेकर पुलिस महकमें में चर्चा जारी है. बताया जाता है कि पटना एसएसपी की रेस में कई अधिकारी हैं. सबके अपने-अपने दावे हैं.
2010 बैच में 17 आईपीएस, इमें आधे डीएसपी से बने हैं IPS
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जिनपर किसी तरह की कोई विभागीय कार्रवाई लंबित नहीं हो तो वे प्रोन्नति पाकर डीआईजी बनेंगे। बिहार में 2009 बैच के 11 आईपीएस अधिकारी हैं. अब 2010 बैच की बात कर लें. इस बैच में बिहार 17 अधिकारी हैं. लेकिन इनमें से आधे अधिकारी प्रोन्नत्ति पाकर आईपीएस बने हैं. 2010 बैच के अधिकारियों में,''हिमांशु शंकर त्रिवेदी अरवल एसपी, मीनू कुमारी एसपी विजिलेंस, धूरत शायली सांवलाराम कमांडेट बीएमपी-5, राजीव मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, दीपक वर्णवाल एसपी स्पेशल ब्रांच, हरिप्रसाथ एस. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, चंदन कुशवाहा होमगार्ड के कमांडेंट, सुधीर पोरिका सस्पेंड है. इसके अलावे निलेश कुमार एआईजी क्यू, प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं . मृत्युंजय कुमार चौधरी अभी कमांडेंट हैं. तौहीद परवेज एसपी सीआईडी, अभय कुमार लाल एसपी स्पेशल ब्रांच, राशिद जमां एसपी स्पेशल ब्रांच, अनिल कुमार एसपी ट्रैफिक, अरविंद कुमार गुप्ता असिस्टेंट डायरेक्टर पुलिस एकेडेमी, सुबोध कुमार विश्वास एसपी विजिलेंस, प्रमोद कुमार मंडल एसपी रेल शामिल हैं.17 में नौ अधिकारी बिहार पुलिस से आईपीएस में गये हैं.
2011 बैच के 7 अफसर, पटना एसएसपी के लिए इन नामों की चर्चा
2011 बैच में 7 आईपीएस अधिकारी हैं. जिनमें हर किशोर राय एसपी सीतामढ़ी, आशीष भारती एसपी रोहतास, सत्य प्रकाश एसपी बांका, राकेश कुमार एसपी कैमूर, राजेंद्र कुमार भील कमांडेंट, गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार सस्पेंड व फरार हैं. सपना मेश्राम जी कमांडेंट हैं. पुलिस महकमें में चार-पांच नामों की तेज चर्चा है. इन सबके पक्ष में मजबूत दावे पेश किये जा रहे हैं. लेकिन फैसला तो सरकार को लेना है। जिन आईपीएस अफसरों के पटना एसएसपी की संभावित सूची में नाम तैर रहा उनमें 2010,11 और 12 बैच के अधिकारी हैं. सबसे अधिक चर्चा आशीष भारती की हो रही है। वे वर्तमान में रोहतास के एसपी हैं. इसके पहले वे भागलपुर के एसएसपी रह चुके हैं. इनके बारे में दावा किया जा रहा कि ये एसएसपी के लिए उपर्युक्त हो सकते हैं. इसके पीछे कई तर्क दिये जा रहे हैं. 2011 बैच के ही दूसरे आईपीएस अधिकारी हैं हर किशोर राय. ये वर्तमान में सीतामढ़ी के एसपी हैं. इसके पहले भी ये कई जगहों पर पदस्थापित रहे हैं. पटना के पूर्व सिटी एसपी व 2010 बैच के अधिकारी चंदन कुशवाहा भी एसएसपी की दौड़ में शामिल हैं. 2012 बैच में अगर बात करें तो अवकाश कुमार एसपी दरभंगा पर भी सरकार दांव लगा सकती है. इसके अलावे 2014 बैच के एक आईपीएस अधिकारी के बारे में भी चर्चा है.कहा जा रहा है कि उनकी ऊंची पहुंच है.