बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मानव श्रृंखला के दौरान आपस में क्यों भिड़े बीडीओ और दारोगा, पढ़िए पूरी खबर

मानव श्रृंखला के दौरान आपस में क्यों भिड़े बीडीओ और दारोगा, पढ़िए पूरी खबर

MUZAFFARPUR : मानव श्रृंखला के दौरान मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में एक BDO और एक दारोगा बीच सड़क पर ही उलझ गए. घटना गायघाट के NH57 की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की गायघाट बीडीओ और बेनीबाद ओपी थानाध्यक्ष आपस में उलझ गए. 

बताया जा रहा है की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था. उधर इस विवाद को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की अगर छोटा-मोटा विवाद हो गया है तो प्रयास रहना चाहिए की भविष्य के आयोजनों में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो. जिससे किसी पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी की छवि धूमिल हो. 

बताते चले की जल जीवन हरियाली अभियान, शराबबंदी, बाल विवाह उन्नमूलन और दहेज़ मुक्त समाज के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए आज मानव श्रृंखला बनाया गया. जिसमें 5 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए. पुरे बिहार में 18 हज़ार किलोमीटर से अधिक लम्बाई में इस श्रृंखला का निर्माण किया गया. 

इस मानव श्रृंखला ने पिछले साल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. सरकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम लोगों ने इस मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रशासन की ओर से इसकी जबरदस्त तैयारी की गयी थी. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News