News4nation desk- पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने फेसबुक और गूगल से तकनीकी मदद मांगी है। राज्य के युवाओं के बीच फैली नशीले पदार्थों की बुराई को ख़त्म करने के लिए उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचई को अपने पत्रों में लिखते हुए कहा कि इंटरनेट नशे की लत के नए तरीकों को खोजने संबंधी सामग्री से लैस है. उन्होंने इन सभी चीजों को मुक्त करने के लिए मदद की मांग की है.

सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं हर दरवाजे पर दस्तक दूंगा और पंजाब से नशीले पदार्थों का खात्मा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा. मैंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को इस खतरे से निपटने के लिए उनसे तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा है. हम उनकी मदद के लिए तत्पर हैं.'