बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री के गृह जिले में जदयू प्रत्याशी को क्यों देर से मिला प्रमाण पत्र,पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री के गृह जिले में जदयू प्रत्याशी को क्यों देर से मिला प्रमाण पत्र,पढ़िए पूरी खबर

NALANDA: गुरुवार को देश भर में देर शाम तक लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देर रात तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका. इसकी वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. 

तकनीकी खराबी के कारण रात के करीब 12 बजे परिणाम घोषित किया जा सका. जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने नालंदा से लगातार तीसरी बार सांसद बने कौशलेन्द्र कुमार को प्रमाण पत्र देकर सांसद घोषित किया. जदयू के उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार को कुल 5 लाख 40 हजार 888 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हम पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार चनद्रवंशी को 2 लाख 84 हजार 751 मत प्राप्त हुए. 

इस प्रकार कौशलेन्द्र कुमार ने अशोक कुमार चनद्रवंशी को 2 लाख 56 हजार 137 मतों से शिकस्त दी. प्रमाण पत्र मिलने के बाद ज्योंही कौशलेन्द्र कुमार मतगणना परिसर से बाहर निकले. बाहर खड़े उनके समर्थकों ने उन्हें फूलमाला से लाद दिया.

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट 


Suggested News