बिहार में होगा खेला ! सीएम नीतीश की ललन, संजय झा, उमेश कुशवाहा संग बैठक, CM आवास की बढाई गई सुरक्षा

बिहार में होगा खेला ! सीएम नीतीश की ललन, संजय झा, उमेश कुशवा

पटना. बिहार में सियासत किस करवट लेगी यह पेंडुलम की तरह झूलने वाला सवाल बना हुआ है. सियासी सरगर्मी की खबरों के बीच गुरुवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने खास नेताओं के साथ सीएम आवास में मिले हैं. सीएम नीतीश से मिलने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन, मंत्री संजय झा और प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.नीतीश कुमार के साथ तीनों नेताओं की हो रही यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है. नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में जाने की अटकलों के बीच वरीय जदयू नेताओं के साथ हो रही यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए यह बैठक कर रहे हैं. 

इस बीच, मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बलों को अतिरिक्त संख्या में सीएम आवास के बाहर लगाने को किसी बड़े बदलाव के संकेत की तरह देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि जदयू में मचे उथल पुथल की खबरों के बीच बड़ी संख्या में नीतीश समर्थक सीएम आवास के बाहर जुट सकते हैं. इसलिए सीएम आवास की सुरक्षा बढाई गई है. वहीं 26 जनवरी को गनतंत्र दिवस है. इसे लेकर भी पूरे देश में अलर्ट है. इसी वजह से सीएम आवास पर भी खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. माना जा रहा है कि सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाए जाने के पीछे एक मुख्य कारण 26 जनवरी भी है. 

नीतीश- मोदी में बात ! इसके पहले बिहार के सियासी उथलपुथल की खबरों के बीच गुरुवार को एक और सियासी घटनाक्रम की खबर ने भूचाल मचा दिय है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फोन पर बात हुई. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को फोन पर धन्यवाद कहा है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।  इसके पहले नीतीश कुमार पटना में एक रैली से भी पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था. 

भाजपा की बैठक : इसके पहले ऐसी खबरें भी आई कि दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की एक बैठक हुई है. इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच पहले बातचीत हुई. उसके बाद दोनों की पीएम मोदी के साथ बात हुई. तीनों के बीच हुई इस बातचीत में बिहार को लेकर चर्चा होने की खबर है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा के टॉप लीडर्स में बात हुई और उनके एनडीए में आने से होने वाले नफा-नुकसान पर भी चर्चा हुई. इतना ही नहीं बिहार भाजपा के नेताओं को भी संदेश दिया गया है कि नीतीश कुमार को लेकर सोच समझकर टिप्पणी करें. 

कांग्रेस को नीतीश का झटका : इन सबके बीच जदयू ने एक और संकेत किया है जिससे नीतीश कुमार की पार्टी के इंडिया से होने की अटकलबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 4 फरवरी को झारखंड दौरा था. लेकिन, गुरुवार दोपहर सीएम नीतीश का झारखंड दौरा रद्द करने की खबर आई. झारखंड के रामगढ़ में होने वाली सीएम नीतीश की जनसभा रद्द हो गई है. न केवल सीएम नीतीश ने अपना झारखंड दौरा रद्द कर दिया है बल्कि उन्होंने कांग्रेस को भी झटका दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. वे 29 जनवरी को किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेंगे. वहीं 30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की रैली होनी है. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को राहुल की जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया था. लेकिन अब सीएम नीतीश की ओर से साफ कर दिया है कि वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा नहीं बनेगे.