बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य सरकार के दो लाख पाने के लिए 188 साल करना पड़ेगा इंतजार, कहलगांव में गरजे कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, अपने लिए मांगा समर्थन

राज्य सरकार के दो लाख पाने के लिए 188 साल करना पड़ेगा इंतजार, कहलगांव में गरजे कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, अपने लिए मांगा समर्थन

BHAGALPUR : भागलपुर के माननीय विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा जी ने अपने जनसम्पर्क के दौरान कहलगाँव विधान सभा क्षेत्र का सघन दौरा कर महागठबंधन के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। इस क्रम मेंअजीत शर्मा गोराडीह प्रखण्ड के कोयली खुटहा, बनगांव, चौधरीडीह, जीछो कालीस्थान, जमसी, गोवर्धनपुर, बघमारा सत्संग भवन, अगरपुर मस्जिद, अगरपुर बजरंगबली स्थान, माछीपुर मदरसा, कोयला, नयाटोला आनन्दपुर, गरहोतिया, उस्तू हरिजन टोला, चकदरिया, भयगांव, डहरपुर, डंडाबाजार, पिथना, कुरूडीह, हबीबपुर, सोनूडीह सतजोरी, घोराहा, सतजोरी, लौगांय, दामूचक, बभनगामा, रामचन्दरपुर, बड़हरी, बिरनौध, मोहनपुर मंडलटोला, पुन्नख, भोजपुर, चौमुख, सरैया, हरीनगर, काशीमपुर, इटवा, खिरजान, रत्तीचक, मुरहन, बड़ी जमीन, छोटी जमीन, कालिकापुर, नदियामा, जोगिया, जयखुट, मोकतापुर, सलारपुर गांव, स्वरूपचक, सियारगढ़, काशील, खरबा, लालमोहनपुर, गोराडीह इत्यादि स्थानों पर जनसम्पर्क कर कहा कि आप मुझे एक बार मौका देकर देखिए मैं आपके सपनों का भागलपुर दूंगा। 

श्री शर्मा ने कहा कि देश की जनता महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है। किसानों और मजदूरों का भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा शोषण और अपमान हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। इसके लिए 1,88,000 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी, परन्तु बजट का प्रावधान 2023-2024 में 250 करोड़ एवं 2024.2025 में 1000 करोड़ मात्र का ही किया गया है। इस तरह के अल्प बजट प्रावधान से 188 वर्षों में 94 लाख परिवारों को लघु अद्यम के लिए राशि मिलेगी। क्या बिहार के गरीब 188 वर्षों तक इन्तजार करेंगे ?

इस दौरे में उनके साथ तिरूपती नाथ यादव, मो. सज्जाद आलम उर्फ भोलू, विपिन बिहारी यादव, सोईन अंसारी, गोपाल यादव, जिला परिषद् रोहित यादव, गुरूदेव यादव, अभिमन्यु यादव, रविन्द्रनाथ यादव, जीवन पासवान, पंजाबी मंडल, साजन तांती, रत्नाकर सिन्हा, विनोद पासवान, वासुकी यादव, गुड्डू यादव, आशीष यादव, मिथलेश सिंह, निक्कू सिंह, मुखिया दिलीप महतो, प्रकाश चौधरी, रामानन्द यादव, इन्द्रदेव मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

REPORT - BALMUKUND KUMAR

Suggested News