बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP के लिए कुछ भी नहीं छोड़ेंगे ? नीतीश सरकार ने एक साथ 418 CO को बदल दिया, लिस्ट देखें.....

BJP के लिए कुछ भी नहीं छोड़ेंगे ? नीतीश सरकार ने एक साथ 418 CO को बदल दिया, लिस्ट देखें.....

पटना. एक तरफ बिहार में जहां सियासी पारा चरम पर है वहीं सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई प्रशासनिक और पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है. यहीं नहीं 478 राजस्व सेवा के अधिन राजस्व अधिकारी और अंचल अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया है.

जारी अधिसूचना के अनुसार अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी के पद पोस्टेड बिहार राज्य सेवा के अंचाधिकारियों और इनके ही ग्रेड के अन्य राजस्व अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

रजनीकांत अंचल इटाढ़ी, बक्सर को अंचल कार्यालय पटना सदर ,प्रभात रंजन अंचल अधिकारी शेखपुरा को अंचल कार्यालय मसौढ़ी, सुनील कुमार अंचल अधिकारी हुसैनगंज सिवान को अंचल कार्यालय पावली शरीफ, पटना सुश्री सविता कुमारी को राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय जमुई हैं को अंचल कार्यालय घोस्वारी पटना में पदस्थापित किया गया है. रंजन कुमार बैठा जो राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय समस्तीपुर है को अंचल कार्यालय पंडारक पटना, पूजा कुमारी जो अंचल अधिकारी धरहरा मुंगेर हैं को अंचल कार्यालय मनेर पटना,ममता  राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय खिजरसराय गया है को  पुनपुन पटना में पदस्थापित किया गया है.  श्वेता कुमारी पालीगंज में स्थानांतरित किया गया है चंदन कुमार मधेपुरा को अंचल कार्यालय दानापुर ,गीता कुमारी राजस्व अधिकारी गोपालपुर भागलपुर को अंचल कार्यालय दरियाव पटना,  निरंजन सुमन जो अंचल अधिकारी मुरैना सुपौल है को अंचल कार्यालय बख्तियारपुर पटना में पदस्थापित किया गया है. मुकेश कुमार अंचल अधिकारी निर्मली सुपौल को अंचल कार्यालय फतुहा पटना में, अमित कुमार अंचल अधिकारी पहाड़पुर पूर्वी चंपारण को अंचल कार्यालय संपतचक पटना, श्वेता कुमारी राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय गया को अंचल कार्यालय धनहर तो श्वेता सिंह जो राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय खानपुर समस्तीपुर में पदस्थापित है को अंचल कार्यालय दुल्हन बाजार पटना पदस्थापित किया गया है.

 सुश्री नर्मदा श्रीवास्तव को पुपरी सीतामढ़ी है को नौबतपुर पटना ,स्वयं प्रभा अंचल अधिकारी राजापाकड़, वैशाली को अंचल कार्यालय विक्रम पटना को में पद स्थापित किया गया है. रश्मि राज श्वेता पद स्थापना की प्रतीक्षा में थी उनको नालंदा भेजा गया है. धीरज प्रकाश जो राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय किशनगंज के हैं को कतरी सराय नालंदा, सनी कुमार जो राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय सिकर जमुई है को अंचल कार्यालय गिरियक नालंदा में पदस्थापित किया गया है.  श्रीमती निर्मला राजस्व अधिकारी पंडारक मधुबनी को अंचल कार्यालय  सुरई नालंदा में पदस्थापित किया गया है. विवेक कुमार सीओ  लखीसराय हैं को अंचल कार्यालय एकंगरसराय नालंदा में,चेतना कुमारी राजस्व अधिकारी है रानीगंज अररिया की उनको अंचल कार्यालय सरकारी नालंदा में प्रस्तावित किया गया है .नीलम कुमारी राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय बहादुरपुर दरभंगा को अंचल कार्यालय आंदर सिवान ,विद्याभूषण भारती जो राजस्शव अधिकारी सह कानूनगो को बंदोबस्त कार्यालय मधेपुरा में है को अंचल कार्यालय दरौली सिवान में पदस्थापित किया गया है. 

मोहम्मद सरफराज अहमद राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय पश्चिम चंपारण को अंचल कार्यालय बड़हरिया सिवान में, कृष्ण कुमार सौरभ जो अंचल अधिकारी सिकंदरा को अंचल कार्यालय गोरियाकोठी सिवान भेजा गया है. रवि शेखर राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय  कैमूर को अंचल कार्यालय सिवान सदर बनाया गया है तो कुमार रोहित को अंचल कार्यालय पचरुखी, दिव्य प्रकाश राजस्व अधिकारी अंचल कार्यालय सूरजपुरा रोहतास में है वह अंचल कार्यालय हुसैनगंज सिवान में पदस्थापित किया गया है.  तरुण कुमार रंजन जो राजस्व अधिकारी हैं को अंचल कार्यालय पंचदेवरी गोपालगंज में पदस्थापित किया गया

 

 

 

 


Suggested News