जमीन हड़पने के मामले में महिला की पुलिस कप्तान से शिकायत:जमीन पर कब्जा करने का आरोप, बिदुपुर थाना अध्यक्ष पर लगाया मिलीभगत का आरोप

हाजीपुर के बिदुपुर थाना अध्यक्ष पर मंजू देवी नाम की महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन से न्याय की गुहार लगाई है. थाना क्षेत्र के दाउदनगर में एक कट्ठा निजी जमीन अवैध तरीके से दबंगों द्वारा हड़प लेने का आरोप गांव के ही ओम प्रकाश सिंह की पत्नी मंजू देवी द्वारा लगाया गया है. शनिवार को वैशाली एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि थाना क्षेत्र के दाउदनगर में गांव के ही पंकज कुमार, सियाराम सिंह, आनंद प्रकाश, सुबोध कुमार ने उसके जमीन पर बनी दुकान को लूटपाट कर जमीन कब्जा कर लिया है.

जब उनसभी लोगों से पूछताछ की तो मारपीट करने की धमकियां और गाली गलौज की गई है. इस संबंध में जब पीड़िता ने स्थानीय पुलिस आधिकारी से शिकायत की तो उनके द्वारा करवाई नही कर थाना से लौटा दिया जाता है. हालाकि पीड़िता ने कहा कि बीते 23 अगस्त को जमीन पर कब्जा जमाया गया है जबकि लोक अदालत में अभी मामला लंबित है. पीड़िता का कहना है कि उसका कोई निर्णय नहीं आया है, इसी बीच जमीन पर कब्जा जमाया गया है

 घटना को लेकर जब पीड़िता थाने गई तो उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए थाना से लौटा दिया जाता है. अब परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है.

Nsmch
NIHER