बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाओ में भारी उत्साह,कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से कतार में खड़ी होकर कर रही मतदान

गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाओ में भारी उत्साह,कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से कतार में खड़ी होकर कर रही मतदान

MOTIHARI : मोतिहारी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है।गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।मतदान केंद्रों पर महिलाओ की भारी भीड़ अहले सुबह से उमड़ गयी है।वही  जिला प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर सुरक्षा का मुकमल व्यवस्था किया गया है ।मुकमल सुरक्षा व्यवस्था से बेफिक्र होकर आम मतदाता निर्भीक होकर अहले सुबह से मतदान करने में जुटे है।

 जिला के पकड़ीदयाल, पताही,आदापुर प्रखंड में आज मतदान हो रहा है । वही हर जगह ज़िला प्रसासन, पुलिस प्रसासन हर जगह अपना ड्यूटी पर तैनात हैं।  पकड़ीदयाल प्रखंड के धनौजी गांव में मतदान शुरू सैकड़ो की संख्या में महिलाओ व पुरुषों की लगी लंबी कतार लोग कतारबद्ध होकर सुबह से ही कर रहे है। मतदान,लोग का कहना है कि पांच सालो पर अपना मत देने का हक है इस लिए पहले मतदान उसके बाद काम।

(1) पकड़ीदयाल प्रखंड के 9 पंचायतों में बने 138 मतदान केंद्र पर 79244 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 41415 पुरुष और 37823 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

(2)  पताही प्रखंड के कुल 15 पंचायतों में बने कुल 216 मतदान केंद्रों पर 112314 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 59417 पुरुष और 52889 महिला मतदाता हैं।

(3) आदापुर प्रखंड 17 पंचायतों में बने कुल 237 मतदान केंद्रों पर 130969 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 69840 पुरुष और 61125 महिला मतदाता हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर 140 पीसीसीपी, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अति संवेदनशील पताही प्रखंड अंतर्गत 216 मतदान केंद्रों पर 15 पंचायतों के मतदाता मत देंगे। यहां की सुरक्षा के लिए सबसे अधिक 303 पीसीसीपी, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 जोनल ऑल एवं 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है।


Suggested News