बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिपाही बहाली में महिलाओं को बड़ी छूट,परेशानी को देखते हुए मिली सहूलियत

सिपाही बहाली में महिलाओं को बड़ी छूट,परेशानी को देखते हुए मिली सहूलियत

PATNA : सिपाही बहाली को लेकर महिला अभ्यर्थियों को बडी सहूलियत दी गई है। केंद्रीय चयन परिषद ने सिपाही भर्ती परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा है। 12 और 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र  गृह जिले के मुख्यालय में ही बनाया गया है। 

केंद्रीय चयन पर्षद के ओएसडी ने बताया कि पिछली सिपाही भर्ती परीक्षाओं की तुलना में इस बार कई एहतियात बरती गई है।वही अभ्यर्थियों पर नकेल कसने के लिए कई सुरक्षात्मक इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि बिहार के 550 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी परीक्षा में 12,65000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी के शामिल होने की वजह से 4 शिफ्ट में परीक्षा लेने का कार्यक्रम तय किया गया है।

प्रतिपाली करीब 32,5000 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बुलाने का लक्ष्य तय किया गया है और 30 जिलों में करीब 550 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों तिथि को 10:00 से 12:00 और 2:00 से 4:00 के बीच परीक्षा का समय तय किया गया है।

बता दें कि 11880 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। स्क्रूटनी के बाद 1265000 आवेदक बच गए है। 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News