पटना. बिहार के सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों और कर्मियों की पोस्टिंग है. लेकिन लखीसराय की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी अपने ही कार्यालय के एक कनिष्ठ कर्मी के अपमानजनक व्यवहार, गैर मर्यादित टिप्पणी और सेक्सुअल हरासमेंट से परेशान है. स्थिति है कि महिला अधिकारी पिछले कुछ समय से नियमित रूप से कार्यालय भी नहीं आ रही है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे मूल कारण कार्यपालक सहायक का अमर्यादित व्यवहार है जिसके खिलाफ शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मामला लखीसराय परिवहन कार्यालय का है. परिवहन कार्यालय में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ADTO) ने कार्यपालक सहायक शाहिद अनवर के खिलाफ अपमानजनक और गैर मर्यादित टिप्पणी को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायक शाहिद अनवर से स्पष्टीकरण मांगा था. हालांकि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा शाहिद के स्पष्टीकरण को असंतोषजनक माना गया. वहीं ADTO ने पुनः अपनी शिकायत में बताया कि शाहिद अनवर के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया. उसने फिर से अपनी गलत दृष्टि और ओछी हरकत जारी रखी.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने अब इसे लेकर लखीसराय जिला अधिकारी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि जिला परिवहन पदाधिकारी की शिकायत पर 27 जुलाई को शाहिद अनवर से स्पष्टीकरण मांगा गया था. ADTO ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि कार्यपालक सहायक शाहिद अनवर ने उनको कई बार अभद्र टिप्पणी, गैर मर्यादित टिप्पणी और सेक्सुअल हरासमेंट करने का प्रयास किया. 1 अगस्त को जिलाधिकारी को लिखे पत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा है कि शाहिद अनवर का स्पष्टीकरण पर आया जवाब भी असंतोषजनक पाया गया. साथ ही महिला अधिकारी के साथ शाहिद का व्यवहार भी नहीं बदला. ऐसे में शाहिद के खिलाफ आवश्यक और उचित कार्रवाई की जाए.
हालांकि जिलाधिकारी को पत्र लिखे 13 दिन बीत चुके हैं लेकिन मंगलवार शाम तक शाहिद अनवर को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शाहिद पर आरोप लगाने वाली महिला अपर जिला परिवहन पदाधिकारी ऑफिस भी नहीं आ रही है. वहीं आरोप लगाने वाली ADTO से सम्पर्क की कोशिश की गई तो लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट