दुकान से कपड़ा चोरी करके भाग रही महिलाओं को पकड़ा, की जमकर धुनाई,ग्राहक बनकर पहुंची थी चारों महिलाएं, किया पुलिस के हवाले

दुकान से कपड़ा चोरी करके भाग रही महिलाओं को पकड़ा, की जमकर ध

कटिहार - जिला  में कपड़ा दुकान से दुकानदार को चकमा देकर कपड़ा चोरी करते महिला चोरों की टोली को लोगों ने पकड़ कर  पुलिस के हवाले कर दिया है. सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी नूतन ड्रेस से जुड़े इस मामले में स्थानीय महिलाओं ने गुस्से में आकर महिला चोरों की जबरदस्त धुनाई कर दिया.

मामले के बारे में दुकान मालिक शशि भूषण ने बताया कि उनके स्टाफ की मौजूदगी में कपड़ा देखने के बहाने से महिला चोरों की टोली ने मिलकर पांच से सात हज़ार रूपया का कपड़ा चुराकर बैग में भर लिया था, दुकान की स्टाफ को शक होने पर जब बैंग जांच किया गया महिलाओं की यह टोली भागने लगी.

 फिलहाल दुकानदार और स्थानीय लोगों के द्वारा तीन महिलाओं को पकड़ कर  पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Nsmch

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह